ऑस्ट्रेलियन ओपन : 72 खिलाडिय़ों को क्वारैंटाइन किया गया, 4 का टेस्ट पॉजिटिव

साल का पहला ग्रैंड स्लैम मुश्किलों में पड़ता दिख रहा है। प्लेयर्स को लाने वाले चार्टर्ड प्लेन में स्टाफ और पैसेंजर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक 72 खिलाडिय़ों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। रविवार को दोहा से मेलबर्न पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में एक और पैसेंजर कोरोना संक्रमित मिला है।

इस फ्लाइट में भारत के टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना भी मौजूद थे। हालांकि, मेलबर्न पहुंचने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। टूर्नामेंट से पहले अब तक एक कू्र मेंबर समेत 4 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 8 फरवरी से होगी।

टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक यह फ्लाइट शनिवार को दोहा से मेलबर्न पहुंची थी। इसमें कुल 25 प्लेयर्स समेत कुल 58 पैसेंजर्स थे। पॉजिटिव आया शख्स फ्लाइट में चढऩे से पहले कोरोना टेस्ट में निगेटिव आया था।

ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक सभी 25 खिलाडिय़ों को अगले 14 दिन तक सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। उन्हें होटल रूम से निकलने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही वे प्रैक्टिस भी नहीं कर सकेंगे।