आज राजस्थान में 738 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

7 लोगों की हुई संक्रमण से मौत, राज्य में अब तक 23.92 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके

जयपुर। राजस्थान मे शुक्रवार को कोरोना के 738 नए पॉजिटिव पाए गए। इनमें जयपुर में 148, जोधपुर मे 111, कोटा में 107, अजमेर में 37, अलवर और बांसवाड़ा में 31-31, बीकानेर में 30, झालावाड़ में 25, पाली, झुंझुनू और बारां में 22-22, सवाई माधोपुर में 19, राजसमंद में 17, प्रतापागढ़ में 14, सीकर और चूरू में 13-13, बूंदी में 12, चित्तौडग़ढ़ में 11, नागौर में 10, भरतपुर और बाड़मेर में 8-8, सिरोही, गंगानगर और भीलवाड़ा में 6-6, टोंक में 5, उदयपुर में 4 संक्रमित मिले।

जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 86965 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़ और सिरोही में 1-1 की मौत हो गई। वहीं, बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाने में सीआई सहित 10 जने पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही कोर्ट में एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद परिसर में सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 12788 (इनमें 47 ईरान से आए) केस संक्रमितों के हैं। इसके अलावा जयपुर में 11971 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 8011 हैं। अजमेर में 4405, भरतपुर में 3736, उदयपुर में 2521, बाड़मेर में 2304, भीलवा?ा में 2230, बीकानेर में 4667, बूंदी में 656, चित्तौडग़ढ़ में 954, चूरू में 1065, दौसा में 627, धौलपुर में 2307, डूंगरपुर में 1133, गंगानगर में 690, हनुमानगढ़ में 437, जैसलमेर में 431 (इनमें 14 ईरान से आए) का आंकड़ा पहुंच गया।

इसी तरह, जालौर में 1366, झालावाड़ में 1713, झुंझुनूं में 1094, करौली में 611, कोटा में 5923, नागौर में 2467, पाली में 4171, प्रतापगढ़ में 512, राजसमंद में 1235, सवाई माधोपुर में 552, सीकर में 2664, सिरोही में 1355, टोंक में 722, बारां में 693, बांसवाड़ा में 666 कोरोना संक्रमण केस आ चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1102 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1102 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 280 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 103, बीकानेर में 77, कोटा में 77, भरतपुर में 70, अजमेर में 74, पाली में 46, नागौर में 43, उदयपुर में 28, धौलपुर में 21 और सिरोही में 13 मरीजों की जान गई है।

वहीं, अलवर में 26, बाड़मेर में 20, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 14, सीकर में 19, राजसमंद में 15, भीलवाड़ा में 14, गंगानगर में 8, डूंगरपुर में 11, जालौर में 12, करौली में 7, टोंक में 13, चित्तौडग़ढ़ में 7, दौसा में 6, झुंझुनूं में 6 और प्रतापगढ़ में 6, चूरू में 5, बांसवाड़ा में 5, सिरोही में 12, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में 2-2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

राज्य में अब तक 23.92 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 86227 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 71220 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 70160 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13912 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9398 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।