
-
महिला श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ निकाली मंगल कलश यात्रा
अलवर। गोलाकाबास-गोलाकाबांस कस्बे के टहला सडक मार्ग पर स्थित सरसा माता मंदिर में 75 वे पाटोत्सव पर कलश यात्रा निकाली गई। माता सरसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट भानगढ़ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता (बूसर) ने पत्रकार रितीक शर्मा को जानकारी में बताया कि सरसा देवी खंडेलवाल समाज के बढ़ाया, बूसर, माली व बावरिया गौत्र की कुलदेवी है। मंदिर मे भारतवर्ष से इन गौत्रों के लोग मंदिर मे देवी के दर्शन करने आते रहते है।
मंदिर की पूजा अर्चना, निर्माण,साफ सफाई आदि की देखरेख माता सरसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट भानगढ़ के अधीन है। मंदिर मे अन्य समाज के लोग भी सवामनी, गौठ आदि करने आते है। जिन्हे न्यूनतम भेट राशि पर पेयजल, रसोई के बर्तन, पानी की उपलब्ध सुविधा मुहैया करवाई जाती है।
बूसर ने बताया कि सुबह 08 बजे महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर नाचते गाते बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली इसके बाद देवी को लड्डू भोग लगाया गया। माताजी की सामूहिक आरती का आयोजन किया गया तथा इससे पूर्व माता की प्रतिमा को फूल बंगला झांकी व मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा उसके पश्चात नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं नए आजीवन ट्रस्टीज रमेश चंद गुप्ता सहित ,पूर्व आजीवन सदस्यों तथा दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित करके साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट,खण्डेला-धाम,जिला-सीकर के पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द खण्डेलवाल (बूसर-लवाण वाले) फरीदाबाद, स्वागताध्यक्ष एडवोकेट महेश चंद गुप्ता (बांसखोह वाले) जयपुर का भी सम्मान किया गया।
अंत मे माताजी के भोग लगाकर पंगत मे सामूहिक प्रसादी पाई कार्यक्रम मे ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल बूसर, महामंत्री ओम प्रकाश खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष रामप्रकाश बड़ाया, संयुक्त-मंत्री राखी खण्डेलवाल, आलोक बढ़ाया, कोटा से हरिओम खंडेलवाल सहित जयपुर, दिल्ली, हरियाणा, सीकरी भरतपुर, दौसा आदि स्थानों से सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।