
तुर्की दौरे पर गई इंडियन बॉक्सिंग टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को इस्तांबुल में क्वारैंटाइन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, कोच धर्मेन्द्र यादव और संतोष बीरमोल के अलावा फिजियो शिखा केडिया और डॉ. उमेश, वीडियो एनालिस्ट नितिन कुमार को आइसोलेशन में भेजा गया है।

तीन बॉक्सर गौरव सोलंकी (57 किग्रा), प्रयाग चौहान (75 किग्रा) और बृजेश यादव (81 किग्रा) एक हफ्ते पहले संक्रमित पाए गए थे। उनका टूर्नामेंट 19 मार्च को खत्म हो गया था। इसके बावजूद उन्हें क्वारैंटाइन में रहना पड़ रहा है। यह तीनों कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें-आईपीएल 14 : विराट की टीम बेंगलुरू का ट्रेनिंग कैंप शुरू, कई खिलाड़ी टीम से जुड़े