पटरी पर सरपट दौड़ने लगी भारतीय रेल, 80 और विशेष ट्रेनें शुरू

indian railway
indian railway

नई दिल्ली। अनलॉक-4.0 के दौरान कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों के साथ भारतीय रेलवे ने भी शनिवार से 80 नई विशेष रेलगाडिय़ों को पटरी पर उतार दिया। इनमें से नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित 24 रेलगाडिय़ां दिल्ली से आवागमन कर रही हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने दिल्ली से चलने वाली रेलगाडिय़ों के संबंध में बताया कि नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी 24 प्रतिशत और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत 18 प्रतिशत सीट बुकिंग (ऑक्युपेंसी) के साथ रवाना हुईं।

रेलगाडिय़ों का परिचालन पहले से किया जा रहा है

80 विशेष रेलगाडिय़ों में दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाली और यहां यात्रा समाप्त करने वाली कुल 24 रेलगाडिय़ां हैं। इन रेलगाडिय़ों से पहले 230 विशेष रेलगाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में अब विशेष रेलगाडिय़ों का आंकड़ा 310 पर पहुंच गया है।