80 के अमिताभ : परवान चढऩे से पहले ही अमिताभ ने तोड़ डाला रेखा का दिल

80 के अमिताभ
80 के अमिताभ

जया के एक जवाब के बाद जुदा हो गई थीं दोनों की राहें

मुंबई। आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड को दर्जनों ऐसी फिल्में दी जिनकी कहानी, किस्से और किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। एक समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी सबसे ज्यादा हिट साबित हुई। दोनों ने कई फिल्में एक साथ की। यहीं से दोनों की लवस्टोरी भी शुरू हो गई, लेकिन यह लव स्टोरी परवान नहीं चढ़ पाई। अमिताभ ने तो कभी रेखा के संग प्यार को कबूल नहीं किया, लेकिन रेखा आज भी दिल ही दिल में उनको अपना मानती हैं।

ऋषि कपूर की शादी में मांग भरकर आ गई थीं रेखा

80 के अमिताभ
80 के अमिताभ

तो चलिए अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर बॉलीवुड का शहंशाह, 80 साल-80 किस्से सीरीज के तहत आपको बताते हैं अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी के बारे में-वर्षों बीत गए कई पीढिय़ां अमिताभ बच्चन और रेखा के फिल्मी गानों को सुनकर बड़े हुए हैं। कहा जाता है कि जब रेखा और अमिताभ के बीच प्रेम की चिंगारी धधक रही थी, उसी बीच रेखा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की पत्नी और अपनी करीबी दोस्त नीतू सिंह की शादी में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं। कहा जाता है कि तब मीडिया में अफवाह फैल गई कि रेखा ने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली है। हालांकि कई अफवाहों के बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था,उस शाम वह सीधे शूटिंग के सेट से कार्यक्रम में पहुंची थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वह उसे उतारना भूल गई थीं।

रिपोट्र्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा ने साल 1976 फिल्म दो अंजाने के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को उस वक्त हुआ, जब फिल्म गंगा की सौगंध के सेट पर रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अमिताभ ने अपने को स्टार पर अपना आपा खो दिया था। जिसके बाद ही दोनों को लेकर उड़ती अफवाहों ने सुर्खियां पकड़ ली थीं।

80 के अमिताभ
80 के अमिताभ

हालांकि, अमिताभ और रेखा ने कभी भी सार्वजनिक तौर से इस बात को कबूल नहीं किया। वो तो फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था।एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन के रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि किसी को इसकी फिक्र नहीं कि मैं क्या चाहती हूं। मैं तो दूसरी औरत हूं न। उन्होंने जया पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा कि दूसरा इंसान तो सबकी नजर में बेचारा बना हुआ है। कोई ऐसे शख्स के साथ एक छत के नीच कैसे रह सकता है जब वह जानता है कि वह दूसरे से प्यार करता है।

जया के एक शब्द ने रेखा को कर दिया था नि:शब्द

80 के अमिताभ
80 के अमिताभ

जब दोनों के अफेयर की खबरें आग की तरह फैल रही थीं, तब भी अमिताभ बच्चन खामोश थे। लेकिन ये खबरें जया के कानों तक पहुंच गई थीं। एक बार जब अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे तो जया ने एक रात रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था। तब रेखा को लगा था कि शायद वह उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाएंगी। लेकिन जब रेखा जया के घर पहुंची तो उन्होंने रेखा का खूब आदर सत्कार किया, खाना खिलाया और घर भी दिखाया। जब रेखा वापस जा रही थीं तो जया ने उनसे सिर्फ ये कहा कि मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी। जया की इस बात ने साफ कर दिया था कि रेखा कभी भी अमिताभ की नहीं हो पाएंगी।

सिलसिला रेखा-अमिताभ की आखिरी फिल्म

अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार सिलसिला फिल्म एकसाथ की थी। उसके बाद दोनों कभी भी साथ में नजर नहीं आए। लोगों का यह भी कहना है कि सिलसिला फिल्म अमिताभ, रेखा और जया की असल जिंदगी की कहानी है। इस फिल्म के बाद अमिताभ और रेखा के बीच दूरियां आ गईं। आज भी दोनों जब कहीं एक साथ दिखते हैं तो एक-दूसरे से नजर चुराते रहते हैं।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम प्राचार्य की नई करतूत, स्कूल में बनवा दी मजार