
चूरू। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना अंतर्गत जिले के 81 अन्य प्रभावितों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक में ब्लॉक स्तर से अनुमोदित 81 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि 81 प्रकरणों में 76 विधवा महिलाएं हैं तथा 5 अनाथ बच्चे हैं, जिन्हें एक-एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इन 76 विधवा महिलाओं के 49 बच्चों को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए पालनहार योजना में स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्वीकृति को मिलकर जिले में इस योजना में एक-एक लाख रुपए से लाभान्वित होने वाली महिलाओं की संख्या 268 तथा लाभान्वित अनाथ बच्चों की संख्या 9 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रभावित कुल 198 बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने बैठक में राज्य सरकार की ओर से कोरोना मृतकों के आश्रितों को दी जा रही 50 हजार रुपए की सहायता राशि के संबंध में समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी प्रभावित पात्र व्यक्ति योजना में लाभान्वित होने से वंचित न रहे।
बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, आयुक्त अभिलाषा सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-सीताराम अग्रवाल का किया सम्मान एवं बधाई