देश में पिछले 24 घंटे में 92,596 नए कोरोना संक्रमित मामले, 2,219 मरीजों की मौत

भारत ने पिछले 24 घंटों में 92,596 नए मामले दर्ज किए हैं। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य तमिलनाडु में 18,023 मामले हैं, इसके बाद केरल में 15,567 मामले, महाराष्ट्र में 10,891 मामले, कर्नाटक में 9,808 मामले और आंध्र प्रदेश में 7,796 मामले हैं।

नए मामलों में से 67.04 फीसदी इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 19.46 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 2,219 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र (702) में सबसे अधिक हताहत हुए, इसके बाद तमिलनाडु में 409 दैनिक मौतें हुईं।

भारत की रिकवरी दर अब 94.55 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,62,664 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,75,04,126 हो गई है।

यह भी पढ़ें-केंद्र ने तय किये वैक्सीन के दाम, Covaxine 1200 और कोविशील्ड ₹600 में मिलेगी