जयपुर से फैम टूर के लिए रवाना हुए 95 फॉरेन टूर ऑपरेटर्स

फॉरेन टूर ऑपरेटर्स
फॉरेन टूर ऑपरेटर्स

जयपुर। द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार (जीआईटीबी) के 13वें संस्करण के भव्य आयोजन के बाद, जिसमें 10,000 से अधिक पूर्व-निर्धारित बी-टू-बी बैठकें आयोजित हुईं। जीआईटीबी में भाग लेने आए फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) को बुधवार सुबह को नोवोटेल होटल, सीतापुरा से फैमिलिराइजेशन (फैम) टूर के लिए रवाना किया गया।

फॉरेन टूर ऑपरेटर्स
फॉरेन टूर ऑपरेटर्स

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) द्वारा आयोजित इस फैम टूर में कुल 95 टूर ऑपरेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर में तीन यात्रा कार्यक्रम शामिल हैं- जयपुर-बूंदी-उदयपुर-देवगढ़-जयपुर; जयपुर-सरिस्का-रणथंभौर-जयपुर और जयपुर-जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर। यह जानकारी राटो के अध्यक्ष, महेंद्र सिंह राठौड़ ने दी।

फॉरेन टूर ऑपरेटर्स
फॉरेन टूर ऑपरेटर्स