मानव उत्थान सेवा समिति का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

मानव उत्थान सेवा समिति
मानव उत्थान सेवा समिति

500 लोगों ने उठाया नि:शुल्क जांच का लाभ

जयपुर। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा जयपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर परमाराध्या जगत जननी माता राजराजेश्वरी देवी की 92वीं जयंती की स्मृति में सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से परमहंस धाम आश्रम सूर्य नगर में महात्मा गांधी अस्पताल के सहयोग से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, कैंसर रोग विभाग, सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर का विशेष सहयोग रहा।

मानव उत्थान सेवा समिति
मानव उत्थान सेवा समिति

मीडिया प्रभारी सुनीता रमेश सैनी ने बताया कि सौम्या गुर्जर मेयर जयपुर नगर निगम ग्रेटर जयपुर, महात्मा प्रभारी शाकंबरी बाई व महात्मा रक्षितानंद, पार्षद शक्तिप्रकाश यादव, पार्षद कुमकुम शर्मा, पार्षद रवि उपाध्याय, मानव उत्थान सेवा समिति की कर्मठ सेवाभावी बाबूलाल गुप्ता एवं राधेश्याम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम से करीब 500 लोगों ने नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया।

मानव उत्थान सेवा समिति
मानव उत्थान सेवा समिति

चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता ने बताया कि महात्मा प्रभारी शाकंबरी बाई के अनुसार शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य दिवस पर एक छत के नीचे आमजन को परामर्श के साथ, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आंखों के विजन का टेस्ट एवं उपलब्ध दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की गई।

मानव उत्थान सेवा समिति
मानव उत्थान सेवा समिति

आश्रम प्रभारी महात्मा शाकम्बरी बाई व महात्मा रक्षितानंद ने मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर जयपुर नगर निगम ग्रेटर, पार्षद शक्तिप्रकाश यादव, पार्षद रवि उपाध्याय, पार्षद कुमकुम शर्मा व भानु को सम्मानित किया गया।
महावर वैश्य सेवा संस्था जयपुर के अध्यक्ष नरेश गुप्ता का भी स्वागत किया गया। महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ और विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव शर्मा, डॉक्टर गौरव गोयल, डॉक्टर एच.एल. गुप्ता, डॉक्टर हिमांशु कौशल, डॉक्टर सुमंथ प्रसाद गोजनूर, डॉक्टर अश्वनी माथुर के साथ मार्केटिंग के निदेशक वीरेंद्र पारीक, असिस्टेंट निदेशक हेमंत वर्मा तथा कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले महात्मा गांधी के राजेश पुरवइया को सम्मानित किया गया।

मानव उत्थान सेवा समिति
मानव उत्थान सेवा समिति

सवाई मानसिंह चिकित्सालय के पेलेएटिव एवं दर्द निवारक विशेषज्ञ डॉक्टर योगेंद्र सिंघल, स्टेट कैंसर से डॉक्टर ऐश्वर्या चटर्जी दांत एवं मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, माया आई केयर हॉस्पिटल मानसरोवर के निदेशक डॉ विकास गुप्ता एवं उनकी टीम के सदस्य के साथ अशोक शर्मा का भी स्वागत किया गया।

मानव उत्थान सेवा समिति
मानव उत्थान सेवा समिति

पोद्दार मैनेजमेंट कॉलेज से डॉक्टर कविता जैन, डॉक्टर फॉर यू एनजीओ से शिवानी भदोरिया व आशीष, राजस्थान कैंसर रिलीफ सोसाइटी से सुभाष मोटवानी तथा पूर्व पार्षद समंदर सिंह शेखावत का भी मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी के निदेशक एवं उनकी सारी टीम ने प्रभारी मानव उत्थान सेवा समिति शाखा जयपुर की महात्मा शाकम्बरी बाई जी को महात्मा गांधी अस्पताल की ओर से सेवा भाव के क्षेत्र को देखते हुए आश्रम को विद्यार्थी मित्र के रूप में प्रमाण-पत्र दिया। समाजवेवी बाबूलाल गुप्ता व चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी सुनीता रमेश सैनी को भी इस अवसर पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : ये मोदी की गारंटी: भ्रष्टाचारियों के पास मिले पैसे गरीबों को लौटाऊंगा