राना कनाडा ने धूमधाम से मनाया गणगौर पर्व

राना कनाडा
राना कनाडा

राजस्थानी प्रवासी महिलाओं ने बढ़ चढक़र लिया हिस्सा

जयपुर। राना कनाडा की ओर से 13 अप्रैल को गणगौर पर्व मनाया गया। समृद्ध संस्कृति, लोक गीतों, लोक नृत्यों और राजस्थानी व्यंजनों के साथ राजस्थानी शैली में धूमधाम से मनाए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान पहनकर देवी पार्वती से परिवार की समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रही थीं।

राना कनाडा
राना कनाडा

स्तन कैेंकर के प्रति जागरूकता

राना कनाडा
राना कनाडा

समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए हमने महिलाओं के स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जारी रखा। विलियम ओस्लर हेल्थ सिस्टम फाउंडेशन के लिए धन भी जुटाया। राना ने इस वर्ष अक्षय पात्र फाउंडेशन कनाडा के लिए जागरूकता और धन जुटाकर एक कदम आगे बढ़ाया है। इस प्रयास के माध्यम से राजस्थान में बच्चों को भोजन खिलाएंगे।

राना कनाडा
राना कनाडा

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह की 20 अप्रैल को शाहपुरा के शकरगढ़ में सभा