
जयपुर। राजधानी में आहूजाज प्रोडक्शन द्वारा आयोजित होने जा रहे आगामी नेशनल लेवल फैशन शो राजस्थान कल्चर हेरिटेज का पोस्टर लॉन्च शिवायु फैशन स्टूडियो पर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर आयुश सोनी, शिवानी सोनी व पीयूष सोनी की उपस्थिति में शो डायरेक्टर देवेश आहूजा द्वारा किया गया। इस दौरान शो डायरेक्टर देवेश आहूजा ने बताया की इस फैशन शो के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति व पहनावे को अलग ही रूप में शोकेस किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही इस शो के लिए मॉडल्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं और ऑल इंडिया से पार्टिसिपेंट्स इसमें भाग ले सकते हैं। शानू स्टूडियो के ऑनर वाशित सिंह इस इवेंट के फोटोग्राफर हैं।