राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारियों की केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से भेंट

केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
  • राजस्थान में संचालित केंद्रीय पर्यटन परियोजनाओं पर हुई चर्चा

जयपुर। दिल्ली स्थित राजस्थान के पर्यटक स्वागत केंद्र के अधिकारियों ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से गुरुवार को उनके राजकीय निवास पर मुलाकात कर उन्हें नवीन पदभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा संचालित और उसके सहयोग से चलाई जा रही पर्यटन परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर पर्यटक स्वागत केंद्र की उप निदेशक डॉ. दीपाली शर्मा और सहायक निदेशक छत्रपाल यादव ने बीकानेर हाउस स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र के कार्यकलापों से भी केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया।