मुम्बई हिट-एंड-रन मामला: पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया

हिट-एंड-रन का आरोपी
हिट-एंड-रन का आरोपी

हिट-एंड-रन मामले में मिहिर और ड्राइवर को आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ

मुंबई। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को हिट-एंड-रन के मुख्य आरोपित मिहिर शाह की मौजूदगी में वर्ली के सीजे हाउस से लेकर सी लिंक तक वर्ली बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस के सीन को रीक्रिएट किया। इसके साथ ही पुलिस ने मिहिर शाह और ड्राइवर विदावत को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की। इसके बाद दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मिहिर शाह ने कार चलाना कबूल किया

पुलिस के अनुसार मिहिर शाह ने कबूल किया कि दुर्घटना के वक्त वह कार चला रहा था, जिससे दुपहिया वाहन पर पीछे बैठी कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई जबकि स्कूटर चला रहा उसका पति प्रदीप घायल हो गया।

हिट-एंड-रन
हिट-एंड-रन

पार्टी से लौट रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपित को पता था कि महिला उसकी कार के एक टायर में फंस गई है, फिर भी वह लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा और रुका नहीं। यह घटना रविवार की सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में हुई, जब आरोपित एक पार्टी से लौट रहा था।

हादसे के बाद महिला मित्र के घर गया हिट-एंड-रन का आरोपी

घटना के बाद शाह अपनी कार और ड्राइवर को छोड़कर तुरंत ऑटो-रिक्शा में बैठकर भाग गया। पुलिस के अनुसार वह सबसे पहले गोरेगांव में अपनी महिला मित्र के घर पहुंचा, जहां से उसकी बहन उसे बोरीवली स्थित उसके घर ले गई। इसके बाद शाह अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों के साथ ठाणे जिले के शाहपुर स्थित एक रिसॉर्ट में भाग गया था। पुलिस ने शाह को मंगलवार को शाहपुर से गिरफ्तार किया था। घटना से पहले आरोपित और उसके दोस्तों ने कुल 12 बड़े पैग व्हिस्की पी थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें:नीट पेपर लीक मामले में अब सुनवाई 18 जुलाई