बिहार में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी

मुंबई से घर के लिए रवाना हुए मुकेश सहनी

पटना। विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। उन्हें सोमवार देर रात घर पर धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। घर पर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। पुलिस ने जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि की है। मुकेश सहनी पिता की हत्या की सूचना मिलते ही मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके पिता जीतन घर पर अकेले रहते थे। मुकेश सहनी की मां का करीब आठ वर्ष पहले निधन हो चुका है।

दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने कहा कि इस हत्याकांड को एक से ज्यादा हत्यारों ने अंजाम दिया है। डीआईजी ने कहा कि इस हत्याकांड में शाम तक या अगले 24 घंटे में सफलता मिल जाएगी, कई अहम सबूत मिले हैं, मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज थे जिससे पता चलता है कि एक से अधिक हत्यारे शामिल है। यह हत्या किसी एक हत्यारे की करतूत नहीं है।

सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी से की बात

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत भी की है और उनकी पिता के हत्या पर दुख जताया। सीएम ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे: डीएम

वहीं जीतन सहनी की हत्या को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा, सभी अधिकारी जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होगी, प्रशासन परिवार के साथ है. ऐसा लग रहा है कि रात को कुछ लोग घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया है. जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.

निर्मम तरीके से की गई हत्या

जीतन सहनी के पड़ोसी पवन सहनी ने बताया कि सुबह मैं जब उनके घर गया तो घर के पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था और अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। जीतन सहनी का शव उनके बिस्तर पर पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला था। उनकी हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि पेट का आंतरिक हिस्सा (आंत) तक बाहर निकल आया था।

यह भी पढ़ें: डोडा मेंं आतंकी मुठभेड़ में कैप्टन सहित 5 जवान शहीद