
नई दिल्ली । भारत से निर्यात किए जाने वाले वाहनों की संख्या में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 14 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इसका दौरान 25 लाख से ज्यादा वाहनों का निर्यात दुनिया के अलग-अलग देशों में किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर की अवधि में 25,28,248 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,11,457 यूनिट्स का था।
इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, यात्री वाहनों, दोपहिया और कमर्शियल वहानों के निर्यात में दोहरे अंक में वृद्धि देखी गई है। तिपहियाों का निर्यात सालाना आधार पर एक प्रतिशत कम हुआ है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुई 18 प्रतिशत गिरावट के मुकाबले इसमें सुधार देखा गया है।
अप्रैल से सितंबर की अवधि के बीच यात्री वाहन सेगमेंट में कुल 3,76,679 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। इसमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 19,59,145 यूनिट्स दोपहिया वाहनों का निर्यात किया गया है। इसमें सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,85,907 यूनिट्स का था।