
जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) की बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) की प्रतिभाशाली छात्रा, यशस्वी राठौड़ ने एफआईएसयू विश्व विश्वविद्यालय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुई, जिसमें दुनियाभर के बेहतरीन युवा निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। यशस्वी ने व्यक्तिगत और टीम, दोनों श्रेणियों में शॉटगन स्कीट में कांस्य पदक जीतकर देश और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

यशस्वी की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उनकी यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि वैश्विक मंच पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की प्रतिष्ठा में भी चार चांद लगाती है। दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के श्रेष्ठ निशानेबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए यशस्वी ने अपनी सटीकता और नियंत्रण का अद्वितीय प्रदर्शन किया और शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई।
एमयूजे के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) एन.एन. शर्मा, प्रो अध्यक्ष करुणाकर ए. कोटागर, और रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर ने इस उपलब्धि पर यशस्वी को बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता की कामना की। खेल निदेशक डॉ. रीना पूनिया ने भी यशस्वी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करेगी। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर यशस्वी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और भविष्य में उनकी और भी सफलता की कामना करता है।