इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट कल

दूसरा टेस्ट मैच जीत वेस्टइंडीज रचना चाहेगी इतिहास, 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा। यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

कोरोना के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट की इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट लेने वाले शेनन गेब्रियल मैन ऑफ द मैच रहे थे।

हेड-टू-हेड : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर करियर की दूसरी बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे

मौसम रिपोर्ट : पहले मैच में साउथैम्पटन में पहले दो दिन बारिश के कारण धुल गए थे, लेकिन मैनचेस्टर में ऐसा नहीं होगा। यहां पहले दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अगले 4 दिन आसमान साफ रहेगा और धूप भी देखने को मिलेगी।

पिच रिपोर्ट : मैनचेस्टर की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। पहले बेटिंग करने वाली टीम का इस पिच पर 37.97त्न सक्सेस रेट रहा है। इस मैदान पर अब तक 79 टेस्ट हुए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मैच जीती और 14 हारी है।

कप्तान जो रूट की वापसी होगी

इस मैच में रेगुलर कप्तान जो रूट की वापसी होगी। रूट पिता बन गए हैं। इस कारण पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। उनकी जगह बेन स्टोक्स ने कप्तानी की थी। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है। रूट के लिए जो डेनली या जैक क्रॉवली को टीम से बाहर किया जा सकता है।