सलमान क्यों नहीं करते जूही से बात, साथ काम नहीं करने की खाई थी कसम

सलमान खान, salman khan
सलमान खान, salman khan

अपनी चुलबुली अदाओं और शरारती हंसी से सबको अपना दिवाना बनाने वाली जूहीं चावला 50 वर्ष की हो गईं हैं। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर और 1967 को हुआ था।जूही के पिता डॉ. एस चावला पंजाबी थे जबकि मां मोना गुजराती परिवेश से आतीं थीं। जूही चावला 1974 में मिस इंडिया चुनी गईं थीं। जूही ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा आमिर खान के साथ फिल्में की हैं। जूही चावला ने सल्तनत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है। जय ओर जूही के दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं। जूही चावला, शाहरुख बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों ने मिलकर फिल्म प्रोड्क्शन कंपनी खोली थी जिसके बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण किया गया। शाहरुख और जूही आईपीएल की फ्रेंचाइजी में कोलकाता नाइट राइडर्स में भी पार्टनर हैं।

सलमान क्यों नहीं करते जूही से बात, साथ काम नहीं करने की खाई थी कसम

जूही चावला के वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में किसी से विवाद नहीं रहे हैं लेकिन, आमिर खान के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस वजह से उन्होंने राजा हिंदुस्तानी फिल्म करने से मना कर दिया था। जूही की ना के बाद यह फिल्म करिश्मा कपूर की झोली में गिरी। इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। 

सलमान के साथ जूही ने काम करने की इच्छा जताई थी। जिस पर सलमान खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी

हाल ही में जूही ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। जिस पर सलमान खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। एक बार सलमान के रियलिटी शो में जूही गेस्ट बनकर आईं थीं तब सलमान ने खुलासा किया था कि जूही ने सलमान के साथ काम करने से मना कर दिया था। यह बात सलमान को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने मन ही मन जूही के साथ काम ना करने की कसम खाई थी।

बात उस वक्त की है जब सलमान बॉलीवुड में नए-नए आए थे तो एक डायरेक्टर ने जूही को सलमान के साथ फिल्म अप्रोच की। जूही उस वक्त बड़ी स्टार बन चुकीं थीं। जूही ने सलमान के नए होने के कारण उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया और डायरेक्टर को उस फिल्म के लिए आमिर को लेने का सुझाव दिया था । 

यह भी पढ़ें-सलमान- शाहरुख नहीं करण-अर्जुन के लिए यह एक्टर भाई थे राकेश रोशन की पहली पसंद

यह बात जब सलमान को पता चली तो उन्हें बहुत दुख हुआ। हालांकि, इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ कि यह फिल्म कौनसी थी। जूही ने कई बार  इस बात का जिक्र भी किया कि सलमान और मैं कई बार टकराते थे लेकिन सलमान मुझसे हमेशा अजनबियों जैसा व्यवहार करते थे। 

आज जूही चावला वेल सेटल्ड फैमिली ओर बिजनेसवूमेन हैं, उनकी पारिवारिक जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है। जूही ने फिल्मों से दूरी बना रखी है और उन्होंने पूरा ध्यान अपने परिवार पर लगा रखा है। जूही आखिरी बार 2016 में आई चाक एंड डस्टर फिल्म में दिखीं थीं।