
जयपुर। राम राम सा, 14 जनवरी 25 को मकर सक्रांति, पोंगल, बिहू और सूर्य उत्तरायण के अवसर पर ओमान के राम ग्रुप ने ओमान में राजथानी समुदाय के लिए समारोह का आयोजन किया है। इस उत्सव के अवसर पर राजस्थान मूल के परिवार पारंपरिक शैली में जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
बच्चे पतंगों का आनंद ले रहे थे और महिलाओं ने सभी के लिए तिल के लड्डू और मिठाइयाँ बनाईं। रैम ग्रुप के एडमिन अमित अग्रवाल ने सदस्यों का अभिनंदन किया। सभी को जयपुर के वैज्ञानिक वातावरण की याद आ रही थी। आरएम समूह ओमान में राजस्थानियों को संगठित करने और समुदाय के सदस्यों को सभी सामाजिक सेवाओं और सहायता में बहुत सक्रिय है।