
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बेटी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती कराया गया है। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची को एक निजी लैब में जांच करवाने के दौरान दी गई दवाई से रिएक्शन हुआ। इसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई, और उन्हें अस्पताल लाया गया।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के अनुसार, बच्ची को तेज बुखार के साथ अचानक बीपी कम होने की समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्ची की स्थिति में सुधार है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि ओके डायग्नोस्टिक सेंटर पर सीटी और एमआरआई स्कैन के दौरान जब डाई दी गई, तब बच्ची की तबियत बिगड़ी। अब डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।