-
डॉ. देवेंद्र प्रधान जी एक प्रेरक व्यक्तित्व रहे : शेखावत
भुवनेश्वर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर जाकर उनके पिता डॉ. देवेंद्र प्रधान जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शेखावत ने कहा कि डॉ.देवेंद्र प्रधान जी एक प्रेरक व्यक्तित्व रहे। वे समाज और राष्ट्र सेवा की शानदार विरासत स्थापित कर विदा हुए हैं। धर्मेंद्र जी ने जिसे आगे बढ़ाते हुए साबित किया है कि वे अपने पिता से मिले दायित्वों को नए आयामों तक ले जाने में सक्षम हैं। शेखावत ने ईश्वर समस्त प्रधान परिवार को अनिर्वचनीय दुःख से उबरने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।