जोधपुर में 3,500 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद

विस्फोटक बरामद
विस्फोटक बरामद

जोधपुर। राजस्थान इन दिनों विस्फोटक बरामदगी की घटनाओं से थर्राया हुआ है। जयपुर के बस्सी इलाके में 2000 किलो से अधिक विस्फोटक मिलने के महज तीन दिन बाद अब ब्लू सिटी जोधपुर से और भी बड़ी खबर आई है।

जोधपुर पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब 3,500 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी यासीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

यह बरामदगी महज एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश की आहट मानी जा रही है। ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य और कूटनीतिक तनाव चरम पर है, इस तरह के घटनाक्रम राज्य और देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।