इन बातों को ध्यान में रखकर खरीदेंगे बच्चों के लिए लंच बॉक्स तो नहीं खाएंगे धोखा

लंच बॉक्स
लंच बॉक्स

नए सेशन के साथ ही बच्चों के लंच बॉक्स भी नए-नवेले हो जाते हैं। स्कूल जाते ही वे इस लंच बॉक्स को दोस्तों को दिखाकर तारीफें बटोरना नहीं भूलते। उन्हें देखकर उनके दोस्त भी अपने पेरेंट्स से कुछ ऐसे ही लंच बॉक्स खरीदने की जिद करने लगते हैं, लेकिन हर बच्चे की पसंद और जरूरत अलग होती है। यदि आप भी अपने बच्चे का मनपसंद लंच बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम के हो सकते हैं। बड़ों के लिए भले ही लंच बॉक्स खाना ले जाने भर का एक जरिया हो लेकिन बच्चों के लिए तो लंच बॉक्स उनकी पसंद-नापसंद का हिस्सा होता है। उन्हें कौन-सा कार्टून कैरेक्टर पसंद है या फिर कौन से सुपरहीरो के किस्से उसे मजेदार लगते हैं, यह सब उनके लंच बॉक्स पर भी बखूबी झलकता है। लेकिन लंच बॉक्स लेते समय उसके डिजाइन के साथ-साथ और भी बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

मटेरियल है सबसे अहम

लंच बॉक्स
लंच बॉक्स

जब भी बच्चों के लंच बॉक्स की बात आती है, सबसे पहली चीज होती है मटेरियल कितना सेफ है। आमतौर पर तो लंच बॉक्स प्लास्टिक, स्टील या फिर दोनों के मिक्स से बने होते हैं। प्लास्टिक लंच बॉक्स लेते समय यह देखना जरूरी होता है कि वो क्चक्क्र फ्री हो। वहीं, स्टील लंच बॉक्स, प्लास्टिक की तुलना में ज्यादा टिकाऊ और हेल्दी होते हैं।

मील के हिसाब से हो साइज

लंच बॉक्स का साइज बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है। अगर पूरे दिन बच्चे को अपना मील चलाना है, तो फिर उनके लिए लंच बॉक्स कॉम्पैक्ट होने के साथ उसमें ज्यादा कम्पार्टमेंट होना चाहिए या फिर उसका आकार बड़ा होना चाहिए। छोटे बच्चों के लिए लंच बॉक्स का साइज छोटा होना चाहिए, जबकि बड़े बच्चों को बड़े पोर्शन देने के लिए बड़ा लंच बॉक्स। टिफिन का आकार ऐसा होना चाहिए कि बच्चे के बैग में भी आसानी से आ जाए।

लीक-प्रूफ डिजाइन

लंच बॉक्स स्कूल ले जाने की सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि उसमें रखे खाने का ऑयल या लिक्विड लीक होकर बैग में गिर जाता है। इससे उनकी बुक्स भी खराब होने का डर रहता है। उनके लंच बॉक्स में लीक-लॉक सिस्टम होना बेहद जरूरी है। खासकर अगर आपके बच्चे को लंच में दही, सॉस जैसी चीजें ले जाना पसंद है तो।

डिजाइन जो बच्चे को पसंद आए

अगर लंच बॉक्स का डिजाइन बच्चे की पसंद का हो, तो उनके लिए लंच टाइम और भी मजेदार हो जाता है। टिफिन के डिजाइन में काफी सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, इसलिए इसे खरीदने से पहले अपने बच्चे की चॉइस जरूर पूछें। इससे वो लंच टाइम में अपना पूरा खाना खत्म करने के लिए उत्साहित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : नक्सल विरोधी अभियान में घायल जवानों से अमित शाह ने की मुलाकात