
जयपुर। प्राइम पॉइंट फाउंडेशन की ओर से राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और पाली सांसद पीपी चौधरी को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों सांसदों का चयन संसद में उपस्थिति, डिबेट, पूछे गए सवालों की संख्या और उठाए गए मुद्दों के आधार पर किया गया है। इसके लिए कमेटी ने लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के ऑफिशियल रिकॉर्ड का इस्तेमाल किया है। मदन राठौड़ और पीपी चौधरी का चयन 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 तक के उनके संसदीय प्रदर्शन को देखते हुए किया गया। यह अवॉर्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार देशभर के 17 लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को व्यक्तिगत और संसद की 2 स्थायी समितियों को उनके उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन सांसदों का चयन कमेटी ने किया है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने की थी। कमेटी ने महाराष्ट्र के 7, उत्तरप्रदेश, झारखंड, राजस्थान के 2 और ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और असम के एक-एक सांसद का चयन किया है। गौरतलब है कि यह अवाॅर्ड प्राइम पॉइंट फाउंडेशन और ई-मैग्जीन प्रीसेंस की ओर से साल 2010 में शुरू किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने चेन्नई में पहले अवॉर्ड समारोह का उद्घाटन किया गया था। हंसराज गंगाराम अहीर को पहला संसद रत्न पुरस्कार मिला था। साल 2024 तक फाउंडेशन 14 अवॉर्ड समारोह में 125 पुरस्कार प्रदान कर चुका है।