उदयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पीए को जासूसी के अपराध में हिरासत में लिए जाने को चिंतनीय विषय बताया। शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता या खिलवाड़ करने वालों को अपने किए की सजा मिलनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री शेखावत गुरुवार को लेकसिटी में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान की ओर से महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
कार्यक्रम से अलग मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि मैं आज ही विदेश से लौटा हूं। मीडिया के माध्यम से मुझे इस विषय की जानकारी हुई है कि पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पीए को जासूसी के अपराध में पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। इसकी ठीक से जांच हो और जितने भी सूत्र उसके साथ जुड़े हैं, उन सबकी जांच करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता या खिलवाड़ करने वालों को अपने किए की सजा मिलनी चाहिए।