सांसद सीपी जोशी ने सभा को किया संबोधित
महाराणा प्रताप देश के पहले स्वतंत्रता सैनानी थे, उन्होंने संघर्ष किया लेकिन समर्पण नहीं किया, मेवाड़ को कभी पराधीन नहीं होने दिया – सीपी जोशी
भारत सरकार ने महाराणा प्रताप, झाला मन्ना और जयमल पर किया डाक टिकिट जारी – सीपी जोशी
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर आज भूपाल सागर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा, पन्ना धाय और राणापूंजा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्य मंत्री का स्वागत अभिनंदन कर सभा को संबोधित किया।
सांसद सीपी जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप प्रथम स्वतंत्रता सैनानी थे जिन्होंने संघर्ष किया लेकिन समर्पण नहीं किया, मेवाड़ को कभी पराधीन नहीं होने दिया। आज देश दुनिया में जो मेवाड़ की ख्याति है वह महाराणा प्रताप के कारण ही है। यहां का एक गौरवशाली इतिहास है। पन्ना धाय जैसा बलिदान कहीं देखने को नहीं मिलता जिसने मेवाड़ का वंश बचाने के लिए अपने पुत्र को बलिदान कर दिया था। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के डेलीगेशन में जब वियतनाम जाने का अवसर मिला तो पता चला कि वहां के लोगों ने महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़कर अमेरिका को युद्ध में परास्त किया था।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर भारत सरकार ने महाराणा प्रताप का डाक टिकिट जारी किया था, झाला मन्ना का डाक टिकिट जारी किया, जिन्होंने हल्दी घाटी के युद्व में महाराणा प्रताप को सुरक्षित निकालने के लिए अपना बलिदान दे दिया था। भारत सरकार ने राव जयमल का भी डाक टिकिट जारी किया था, जिन्हे टोडरमल ने नागौर, मेड़ता और अजमेर की रियासत के बदले समझौता करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने समझौता स्वीकार नहीं किया।
सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में यहां की जनता को बिन मांगे ही बहुत कुछ मिला है, हर क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। उन्होंन बताया कि सांवरा जी यहां का बहुत बड़ा आध्यात्म का क्षेत्र है और धन की कोई कमीं नही है। यहां के लोगों को चिकित्सा के लिए अहमदाबाद और उदयपुर जाना पड़ता है, उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हार्ट और कैंसर की बीमारी के लिए अगर यहां अच्छा इंफ्रास्ट्रेक्चर और डॉक्टर्स की व्यवस्था हो जाए तो सांवरा जी मेवाड़ का ही नहीं राजस्थान का एक बड़ा चिकित्सा केन्द्र हो सकता है।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री गौतम दक, जवाहर सिंह बेढम, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीणगर, सुरेश धाकड़, चन्द्रभान आक्या, जिलाध्यक्ष रतनलाल गाड़री, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।