नीट-यूजी 2025 की आंसर की जारी, 5 जून तक दी जा सकेगी आपत्तियां

नीट-यूजी 2025
नीट-यूजी 2025

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को नीट-यूजी 2025 की आंसर-की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज तथा रिकॉर्डेड रेस्पोंसेज जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पूरी प्रक्रिया बताई गई है। अभ्यर्थी किसी उत्तर पर अपनी आपत्ति भी 5 जून तक दर्ज करा सकते हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2025 का परिणाम अब बहुत जल्दी जारी किया जाना संभावित है। विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिल सकेगी।

इसमें एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड की जानकारी कैंडिडेट को सबमिट करना होगा । सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की जारी की जाने वाली आंसर-की को ही फाइनल माना जाएगा तथा इसी के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा। यदि किसी उत्तर पर आपत्ति हो, तो वो 5 जून 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।दरअसल, नीट-यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर मेें 552 और 14 विदेशी शहरों के केंद्रों पर संपन्न हुई थी। जिसमें लगभग 22 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसके अलावा नीट-यूजी परीक्षा विदेशों में अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई, कुवैत तथा लागोस में परीक्षा हुई थी।