
टोंक। गांव खेड़ा शुकलपुरा में हनुमान वाटिका मंदिर में निरमाणी अखाड़ा अयोध्या के महंत दिनेशदास नागा महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय 11 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
श्रद्धालु रंगलाल पटेल पहाडी ने बताया कि आचार्य वेदप्रकाश गौतम के सानिध्य में सात दिवसीय 11 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ध्वज पूजन के साथ बेण्ड-बाजे के मधुर भजनों पर गांव के मुख्य मार्गो से होते रवाना हुई। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किया। कलशयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
कलशयात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवान जय श्रीराम के जमकर जयकारे लगाए। जिससे आस-पास का वातावरण राममय हो गया। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल हनुमान वाटिका मंदिर पहुंची जहां विद्वान पंडितों के सानिध्य में मंत्रोचारण के साथ कलशों की स्थापना की गई। उसके बाद प्रायश्चित संकल्प, दश विधि स्नान, ब्राह्मण वर्ण एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ।