नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म सरदार जी 3 को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उस फिल्म में एक पाकिस्तानी कलाकार भी है। मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं कि हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन ये दोहरे मापदंड क्यों? यह कहना है पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का। जस्सी दिलजीत के सपोर्ट में आगे आए हैं और उन्होंने पब्लिक के डबल स्टैंडर्ड की आलोचना की है।
पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी दिलजीत के सपोर्ट में आगे आए. उन्होंने कहा, “मैं देख रहा हूं कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर संग काम करने लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
बता दें सिंगर मीका सिंह और बी प्राक ने भी दिलजीत के खिलाफ बोले थे। बता दें इस समय दिलजीत की सरदार जी 3 की पूरी टीम को फिल्म में हानिया आमिर को शामिल किए जाने की वजह से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही है। यह 27 जून को विदेशों में रिलीज होने वाली है।