गूगल के सह-संस्थापक के खिलाफ उनकी पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

सैन फ्रांसिसको
गूगल के सह-संस्थापक स्कॉट हसन पर उनकी पत्नी का आरोप है कि दोनों के बीच चल रही तलाक की कार्यवाही के बीच उनके पति ने अपने रोबोटिक स्टार्टअप को जानबूझकर एक फायर सेल (जहां भारी छूट पर चीजों की ब्रिकी की जाती है) में बेच दिया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डेलावेयर में दर्ज एक शिकायत में एलिसन हुआन ने कहा है कि उनके पति जो प्रौद्योगिकी कंपनी के सीईओ हैं, ने कंपनी की मूल संपत्ति को चार लाख डॉलर के न बेचे जाने योग्य मूल्य पर डेनमार्क स्थित कंपनी ब्लू ओशन को बेच दिया है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कंपनी की मूल पोर्टफोलियो, कुल संपत्ति और इसकी लाइसेंसिंग क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसे और अधिक कीमत में बेचा जाना चाहिए था। पति और पत्नी के बीच फिलहाल इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है।