
जयपुर। मैं ना दबाव में रहता हूं, ना दबाव देता हूं, ना दबाव में काम करता हूं, ना दबाव में किसी से काम कराता हूँ। उपराष्टति जगदीप धनखड़ ने यह बात सोमवार को जयपुर में कांस्टीट्यूशन क्लब में पूर्व विधायक संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिसने राजस्थान का पानी पिया है वो दबाव में कैसे आ सकता है?’
मुझे थोड़ी सी चिंता हुई — मेरे स्वास्थ्य की नहीं, मेरे मित्र पूर्व मुख्यमंत्री की, जिन्होंने कहा कि हम दबाव में हैं। राजस्थान की राजनीति में वे मेरे सबसे पुराने मित्र हैं, और मेरे बड़े भारी शुभचिंतक भी हैं, और हमारी पारिवारिक मित्रता भी गहरी है।
मैं सार्वजनिक रूप से, क्योंकि… pic.twitter.com/r1KrpQ3QWe
— Vice-President of India (@VPIndia) June 30, 2025
उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ी सी चिंता हुई। मेरे स्वास्थ्य की नहीं, मेरे मित्र पूर्व मुख्यमंत्री की, जिन्होंने कहा कि हम दबाव में हैं। राजस्थान की राजनीति में वह मेरे सबसे पुराने मित्र हैं और मेरे बड़े भारी शुभचिंतक भी हैं। मैं सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं।
भारत आज से 11 साल पहले कहाँ था?
यह राजनीतिक विषय नहीं है, हर कालखंड में देश का विकास हुआ है। हर कालखंड में महारथ हासिल किया गया है, पर जब इस कालखंड की बात करते हैं तो इसका अर्थ कदापि नहीं निकाला जाए कि किसी और कालखंड से तुलना कर रहे हैं।
मैं दुनिया से तुलना कर रहा हूँ और… pic.twitter.com/SZfHqVAqcS
— Vice-President of India (@VPIndia) June 30, 2025
राज्यपाल की संवैधानिक स्थिति की चर्चा करते हुए उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि राज्यपाल जब प्रांत में होता है, तो ईजी पंचिंग बैग है। उन्होंने इस पर विचार रखते हुए कहा कि यदि राज्य की सरकार केंद्र सरकार के अनुरूप नहीं है तो आरोप लगना बहुत आसान हो जाता है, पर समय के साथ बदलाव आया और उपराष्ट्रपति भी इसमें जुड़ गया और राष्ट्रपति जी को भी इस दायरे में ले लिया गया है। यह चिंतन, चिंता और दर्शन का विषय है। ऐसा मेरी दृष्टि में होना उचित नहीं है।
जब हम देश के बाहर जाते हैं तो ना पक्ष होता है नाप्रतिपक्ष होता है, हमारे सामने भारतवर्ष होता है!
यह अब दिखा दिया गया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, दुनिया के अनेक कोनों में संसद सदस्यों का जाना, पूर्व राजनयिकों का जाना एक बहुत बड़ा कदम है। यह कदम है कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है,… pic.twitter.com/Dsio2ZMf7L
— Vice-President of India (@VPIndia) June 30, 2025
यह भी पढ़ें: मंत्री प्रह्लाद जोशी ने साधा कांग्रेस पर निशाना. खड़गे को बताया आलाकमान की कठपुतली
कार्यक्रम में अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल, हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष, वासुदेव देवनानी, राजस्थान की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान प्रगतिशील मंच के संरक्षक हरिमोहन शर्मा एवं राजस्थान प्रगतिशील मंच के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम चौधरी उपस्थित रहे।