जयपुर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले. मुझ मेरे पर कोई दबाव नहीं

जयपुर। मैं ना दबाव में रहता हूं, ना दबाव देता हूं, ना दबाव में काम करता हूं, ना दबाव में किसी से काम कराता हूँ। उपराष्टति जगदीप धनखड़ ने यह बात सोमवार को जयपुर में कांस्टीट्यूशन क्लब में पूर्व विधायक संघ की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा क‍ि जिसने राजस्थान का पानी पिया है वो दबाव में कैसे आ सकता है?’

 

उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ी सी चिंता हुई। मेरे स्वास्थ्य की नहीं, मेरे मित्र पूर्व मुख्यमंत्री की, जिन्होंने कहा कि हम दबाव में हैं। राजस्थान की राजनीति में वह मेरे सबसे पुराने मित्र हैं और मेरे बड़े भारी शुभचिंतक भी हैं। मैं सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं।


राज्यपाल की संवैधानिक स्थिति की चर्चा करते हुए उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा क‍ि राज्यपाल जब प्रांत में होता है, तो ईजी पंचिंग बैग है। उन्होंने इस पर विचार रखते हुए कहा क‍ि यदि राज्य की सरकार केंद्र सरकार के अनुरूप नहीं है तो आरोप लगना बहुत आसान हो जाता है, पर समय के साथ बदलाव आया और उपराष्ट्रपति भी इसमें जुड़ गया और राष्ट्रपति जी को भी इस दायरे में ले लिया गया है। यह चिंतन, चिंता और दर्शन का विषय है। ऐसा मेरी दृष्टि में होना उचित नहीं है।


यह भी पढ़ें: मंत्री प्रह्लाद जोशी ने साधा कांग्रेस पर निशाना. खड़गे को बताया आलाकमान की कठपुतली

कार्यक्रम में अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल, हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष, वासुदेव देवनानी, राजस्थान की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राजस्थान प्रगतिशील मंच के संरक्षक हरिमोहन शर्मा एवं राजस्थान प्रगतिशील मंच के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम चौधरी उपस्थित रहे।