आईसीसी रैंकिंग: टी-20 में तीसरे स्थान पर पहुंचीं स्मृति मंधाना

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को जबरदस्त बढ़त मिली है। यह ताज़ा रैंकिंग मंगलवार को जारी की गई। और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं।

मंधाना के अब 771 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार शतक लगाने के बाद उनकी रैकिंग में उछाल आया है।

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 62 गेंदों में 112 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को 97 रनों से बड़ी जीत दिलाई। इस प्रदर्शन की बदौलत मंधाना ने टी20 रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है