कलर.पेंटृस की दिग्गज कंपनी बिरला और एशियन पेंटृस में ठनी, सीसीआई से शिकायत

नई दिल्ली। बिरला ओपस पेंट्स ने एशियन पेंट्स की शिकायत कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से की है। बिड़ला ग्रुप की यूनिट ने आरोप लगाया है कि एशियन पेंटृस ने बाजार में अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाया है। कंपनी बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाते हुए कंपीटिटर को दबाने का प्रयास कर रही है।

सीसीआई ने जांच के आदेश भी जारी किए हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत भी मिले हैं कि एशियन पेंट्स ने कंपटीशन से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है।

इसका असर एशियन पेंट्स के स्टॉक पर भी देखने को मिल सकता है। बिरला ओपस का आरोप है कि कंपनी ने कच्चे माल के सप्लायर्स, वेयरहाउस मालिकों, ट्रांसपोर्ट और क्लियरिंग एजेंटों को बिरला ओपस पेंट्स से व्यापार नहीं करने का दबाव बनाया था।