क्रिकेट को पारदर्शी प्रशासन और युवाओं को अवसर दिलाना प्राथमिकता: पिंकेश पोरवाल

क्रिकेट
पिंकेश पोरवाल

जयपुर — राजस्थान में क्रिकेट को नई दिशा देने और युवाओं के लिए अधिक अवसर सृजित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें भाजपा प्रदेश मंत्री व प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पिंकेश कुमार जैन (पोरवाल) को महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

इस नियुक्ति के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया कार्यालय में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्टों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पोरवाल का स्वागत पुष्पगुच्छ, मिठाई और दुपट्टा भेंट कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पिंकेश पोरवाल ने कहा, “मेरी प्राथमिकता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच के अनुरूप राज्य में क्रिकेट को पारदर्शी बनाना और हर योग्य खिलाड़ी को अवसर दिलाना है। RCA को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए काम करना चाहिए ताकि सीमित संसाधनों में खेलने वाले युवा भी आगे बढ़ सकें।”

उन्होंने यह भी कहा कि एडहॉक कमेटी “युद्ध स्तर पर कार्य करेगी” और राजस्थान को क्रिकेट में एक गौरवशाली पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास करेगी। पोरवाल ने इस सम्मान को न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि बताया, बल्कि इसे राजस्थान के हर संघर्षशील युवा खिलाड़ी के सपनों से जोड़ा।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने कहा, “पिंकेश पोरवाल जैसे समर्पित नेता की नियुक्ति यह दर्शाती है कि भाजपा का नेतृत्व खेल, पारदर्शिता और युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए कटिबद्ध है।”

समारोह में प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, प्रवक्ता रामकुमार वर्मा, प्रताप राव कौशिक, राखी राठौड़, पंकज मीणा, विकास बारहठ, शैलेंद्र सिंह गुर्जर, नमित जैन, मदन प्रजापत, और राजेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह आयोजन केवल एक स्वागत समारोह नहीं, बल्कि एक संकल्प का प्रतीक बना – कि अब राजस्थान में क्रिकेट स्वच्छ प्रशासन, निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और युवाओं के लिए खुले अवसरों के साथ आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़े : प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं देशभर में बन रही मिसाल : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा