
वाराणसी— वाराणसी जनपद के बढ़ैनी खुर्द गांव की बेटी ममता पाल ने अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ममता की इस गौरवशाली जीत ने पूरे गांव और जिले में उत्सव का माहौल बना दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं ममता
ममता वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी (कांस्टेबल) के पद पर तैनात हैं। वे भारत की 260 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर अमेरिका गई थीं।
1 जुलाई को हुए फाइनल मुकाबले में ममता ने दुनियाभर की धावकों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
गांव में जश्न का माहौल
जैसे ही यह खबर उनके गांव बढ़ैनी खुर्द पहुँची, पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ जश्न मनाया। ममता के माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे और पूरे गांव को अपनी बेटी पर फख्र था।
संघर्ष की कहानी, सफलता की मिसाल
ममता के पहले कोच डॉ. आर. के. पाल ने बताया कि ममता ने अपनी प्रारंभिक ट्रेनिंग गांव के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू की थी। उन्होंने कहा, “ममता हमेशा से मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रही हैं। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी।”
युवाओं के लिए प्रेरणा
ममता पाल की यह ऐतिहासिक जीत देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। यह साबित करता है कि छोटे गांवों से भी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है, बशर्ते संकल्प अडिग हो और मेहनत ईमानदार।