
ब्यावर। भारत के अग्रणी सीमेंट उत्पादकों में से एक श्री सीमेंट को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जयपुर डिविज़न में दूसरे सबसे अधिक जीएसटी योगदान के लिए भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री सीमेंट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राजस्थान राज्य में रु 1294 करोड़ के जीएसटी का योगदान दिया है।
जयपुर में सीजीएसटी कार्यालय में आयोजित जीएसटी दिवस के जश्न के दौरान कंपनी को यह पुरस्कार मिला। सम्मान श्री सीमेंट कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक मनोहर भंडारी द्वारा ग्रहण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिश्नर (जीएसटी) गौरव कुमार ने की तथा प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स (पीसीआईटी) सुमित कुमार इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। इंकम टैक्स में डायरेक्टर जनरल (इन्वेस्टिगेशन) मिस रेनु अमिताभ और राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेज़ीडेन्ट के.एल. जैन ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस उपलब्धि पर बात करते हुए श्री सीमेंट रास के चीफ़ मैनुफैक्चरिंग ऑफिसर सतीश चंदर माहेश्वरी ने कहा, ‘‘यह सम्मान पारदर्शी एवं ज़िम्मेदाराना कारोबार प्रथाओं के लिए श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे स्पष्ट है कि कंपनी नियमित रूप से टैक्स में योगदान देकर तथा उद्योग जगत के स्थायी विकास के माध्यम से राजस्थान की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मुख्य भुमिका निभा रही है।
श्री सीमेंट राजस्थान में अपने सभी हितधारकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है तथा राज्य की प्रगति के लिए पार्टनर के रूप में कार्यरत रहेगी।