
जयपुर। अचीव संस्था, जयपुर एवं इंडी रुट्स के संयुक्त तत्वाधान से कार्यक्रम दौड़ के तहत 4 जुलाई को शाम 6:15 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर के ऑडिटोरियम में गायक व्योमकेश शांडिल्य की आने वाली फिल्म दौड के टाइटल सॉन्ग दौड़ का प्रमोशन लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। व्योमकेश का यह सॉन्ग लाइफ स्ट्रगल में लगन और सफलता के लिए मोटिवेट करेगा।
गीतों की श्रृंखला में नामी गायक परफोर्मेंस देंगे। जिनमें देवव्रत भट्ट, रीतिशा रेवडिया (इंडियन आइडल) पहले ऑपेरा गायक राजस्थान, एंजेल्स म्यूजिक एकेडमी के कलाकारों का बैंड एवं गायन प्रमुख है।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइकोथेरेपी विशेषज्ञ एवं मॉटिवेशनल ट्रैनर डॉ. नितिन सारस्वत अपने गीतों के व्याख्यान से प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी नीरज के. पवन, सचिव, युवा मामलात एवं खेल एवं अध्यक्ष, राजस्थान क्रीडा परिषद होंगे ।