
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर ने हाल ही में रोटरी सभागार में आयोजित एक गरिमामय “आभार समारोह” में अपने पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन पारस को ‘रोटरी कीर्ति अवार्ड’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें रोटरी वर्ष 2024-25 के दौरान क्लब के प्रति उनके अमूल्य योगदान, अटूट स्नेह, सतत सहयोग और प्रेरक मार्गदर्शन के लिए दिया गया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गिरधर माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि पारस का सहयोग और मार्गदर्शन क्लब के लिए गौरव की बात रही है और इसने उनकी रोटरी सेवा यात्रा को सार्थक एवं ऊर्जावान बनाया।
उन्होंने आगे कहा कि सुरेंद्र जैन पारस के विश्वास ने क्लब के कर्तव्यों को नई दिशा दी और हर चुनौती को अवसर में बदलने की शक्ति प्रदान की। माहेश्वरी ने बताया कि यह अवार्ड प्रदान करके रोटरी क्लब जयपुर ने श्री पारस के अमूल्य योगदान के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मान निःसंदेह रोटरी परिवार के लिए प्रेरणा और आत्मबल का स्रोत बनेगा। रोटरी क्लब जयपुर ने पारस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने को अपना सौभाग्य बताया।