राजस्थान में मूसलधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

बारिश
राजस्थान में मूसलधार बारिश

जयपुर— राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिससे बीते 24 घंटे में कई जिलों में मूसलधार बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के 31 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिनमें कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी क्षेत्र में सबसे अधिक 12 इंच (एक फीट) बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा ब्यावर के रायपुर में 10 इंच, भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में 9 इंच, कोटा के मोड़क में 8 इंच, और पाली, जैतारण, गंगरार जैसे इलाकों में भी 6 से 7 इंच तक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सक्रिय है और मानसून ट्रफ लाइन दक्षिण राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है, जहाँ भारी से अति भारी वर्षा हो रही है।

गुरुवार को टोंक, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं और सीकर जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जयपुर, कोटा, उदयपुर, पाली, भरतपुर, अलवर, सिरोही सहित अन्य जिलों में भी तेज बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।

कुछ क्षेत्रों में विद्यालयों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं और कई गांवों में लोग नावों के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

यह भी पढ़े : गरीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी पहल