पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत-अफ्रीका संबंधों में नया अध्याय

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली — पीएम मोदी को बुधवार को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत-घाना द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने, वैश्विक शांति में योगदान देने और अफ्रीकी देशों के साथ भारत की सक्रिय साझेदारी के लिए दिया गया। x.com/narendramodi/

पीएम मोदी समारोह के दौरान घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एड्डो ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और वैश्विक दक्षिण के लिए उनके समर्थन की सराहना की।

इस अवसर पर भारत और घाना के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर भी हुए। ये करार डिजिटल तकनीक, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग को लेकर हैं। इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और घाना आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करेंगे। लोकतंत्र, विकास और वैश्विक शांति हमारे साझा मूल्य हैं।”

उन्होंने घाना को “क्षेत्रीय स्थिरता का स्तंभ” बताया और भारतीय कंपनियों को वहां निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के तहत भारत की अफ्रीका सहयोग नीति को दोहराया।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह यात्रा भारत की “अफ्रीका फर्स्ट” नीति का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अफ्रीकी देशों के साथ आर्थिक, तकनीकी और राजनीतिक साझेदारी को नया विस्तार देना है।

यह भी पढ़े :भारत में फिर बैन हुए पाकिस्तानी एक्स अकाउंट, यूट्यूब पर भी कंटेंट पर पूरी पाबंद