कैलिफोर्निया में पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, आग से 80 एकड़ क्षेत्र प्रभावित

विस्फोट
विस्फोट

सैक्रामेंटो (यूएस)— अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के योलो काउंटी में स्थित एस्पार्टो क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। यह गोदाम आतिशबाजी सामग्री और उपकरणों से भरा हुआ था। देखते ही देखते आग लगभग 80 एकड़ क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास की कई इमारतें जलकर खाक हो गईं।

घटना के समय गोदाम में मौजूद सात लोग अभी तक लापता हैं, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। फॉक्स न्यूज और एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के बाद इमारतों से लगातार धुआं और आग की लपटें निकल रही थीं।

एस्पार्टो फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख कर्टिस लॉरेंस ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम शाम 5:50 बजे मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरे क्षेत्र में फैल चुकी थी और रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे थे। हेलीकॉप्टर वीडियो में आग लगने से पहले गोदाम की छत से सफेद धुआं निकलता हुआ देखा गया।

फायर मार्शल कार्यालय के अनुसार, बुधवार को आग पर थोड़ा नियंत्रण पाया गया है और निकासी आदेश जारी कर दिए गए हैं। विस्फोट के बाद सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं और योलो काउंटी के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

आशंका जताई जा रही है कि जिस संपत्ति में विस्फोट हुआ, उसका मालिक पायरोटेक्निक्स लाइसेंसधारक है। इस क्षेत्र में काम करने वाली ‘डेवास्टेटिंग पायरोटेक्निक्स’ नामक आतिशबाजी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

घटना के समय गोदाम में मौजूद सात लोग अभी तक लापता हैं हालांकि सुरक्षा कारणों से दमकल विभाग अभी इमारत के अंदर नहीं गया है, लेकिन ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण जारी है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

यह भी पढ़े :डॉ. अशोक गुप्ता को डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित, शिशु चिकित्सा में उत्कृष्ट योगदा