आईपीएस राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी, आज शाम संभालेंगे कार्यभार

राजीव शर्मा
राजीव शर्मा

जयपुर — वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। वे बुधवार शाम पुलिस मुख्यालय, जयपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है, जिसके बाद वे कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से चार्ज लेंगे।

राज्य सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार से राजीव शर्मा को रिलीव करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्हें बुधवार को नई दिल्ली से औपचारिक रूप से मुक्त कर दिया गया। वे अब तक ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR&D) में डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे।

राजीव शर्मा को पुलिस सेवा का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है। इससे पहले वे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB), राजस्थान पुलिस एकेडमी, और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) के डीजी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

राज्य स्तर पर उन्होंने जयपुर ट्रैफिक, सीबीआई जयपुर और दिल्ली, और एसपी के तौर पर जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ संभाली हैं।

इससे पहले डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा के मंगलवार को सेवानिवृत्त होने के बाद, संजय अग्रवाल को अस्थायी डीजीपी का प्रभार सौंपा गया था। अब राजीव शर्मा की नियुक्ति के साथ ही राज्य को स्थायी डीजीपी मिल गया है।

राज्य सरकार की इस नियुक्ति को एक अनुभवी और तेजतर्रार अधिकारी की वापसी के रूप में देखा जा रहा है, जिनकी मजबूत प्रशासनिक पकड़ और जांच दक्षता की पूरे विभाग में सराहना होती रही है।

यह भी पढ़े :रणबीर कपूर और यश की ‘रामायण’ की पहली झलक रिलीज, दिवाली 2026 पर पहले भाग का होगा भव्य आगा