सीएम भजनलाल शर्मा को पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पेंटिंग की भेंट

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा नगर निगम हेरिटेज, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हो रहे ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के तहत मुरलीपुरा स्थित संस्कृति चिल्ड्रंस एकेडमी के छात्र कुशाग्र पालावत ने सीएम भजन लाल शर्मा को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली ड्राइंग भेंट की। इस अवसर पर सीएम ने कुशाग्र को कैंपेन के तहत स्वच्छता और पर्यावरण दूत बनने के लिए बधाई दी।

डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान पिछले वर्ष 26 नवंबर को लॉन्च किया गया था। अभियान के तहत हेरिटेज निगम के वार्डों की स्कूल, पार्क और ऐतिहासिक स्मारकों पर बच्चों की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन और सफाई गतिविधियों के माध्यम से आम जनता को ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण के महत्व के बारे में जानकारी दी। अब हजारों प्रतिभागियों में से बच्चों का चयन कर उन्हें बाल पार्षद बनाया जाएगा और उसके बाद 15 अगस्त को सभा का आयोजन होगा।

यह भी पढ़े : सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी M36 5G लॉन्च किया, मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन्स में आधुनिक एआई इनोवेशन पेश किए