ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B की खराबी नहीं हुई सही, वापस ले जाने की कार्रवाई जारी

तिरुवंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर जेट में आई खराबी को दूर नहीं किया जा सका है। विमान की 14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग हुई की थी और 19 दिन बाद भी इस विमान को ठीक नहीं किया जा सका।

अब जानकारी सामने आ रही है कि फाइटर जेट को टुकड़े-टुकड़े करके सैन्य कार्गो विमान के जरिए वापस ब्रिटेन ले जाया जाएगा।  यूनाइटेड किंगडम से कोई भी इंजीनियरिंग टीम अभी तक भारत नहीं पहुंची है।

सूत्रों ने बताया कि मरम्मत के लिए तीस इंजीनियरों के एक ग्रुप के तिरुवनंतपुरम पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे। ब्रिटिश अधिकारी अब विमान को वापस लाने के लिए वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रहे हैं।