
जागरेब। भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण में खेले गए छठे राउंड में गुकेश ने कार्लसन को पराजित किया और टूर्नामेंट में 10 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
गुकेश की यह कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने जून में नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी कार्लसन को उनके ही देश में हराया था। पहले दिन गुकेश ने तीन में से दो मुकाबले जीते थे, जबकि टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में उन्होंने नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज़्बेकिस्तान) और फैबियानो कारूआना (अमेरिका) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को हराकर धमाकेदार वापसी की थी।
टूर्नामेंट में गुकेश को शुरुआती मुकाबले में पोलैंड के डूडा से हार मिली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के आर. प्रज्ञानानंद को हराकर लय में वापसी की।
दिलचस्प बात यह रही कि मुकाबले से पहले कार्लसन ने गुकेश को लेकर एक कमतर आकलन करते हुए कहा था कि वह उनके खिलाफ ऐसे खेलेंगे जैसे वे कमजोर खिलाड़ियों में से एक हों। लेकिन रैपिड प्रारूप में गुकेश ने शानदार खेल दिखाते हुए यह बयान गलत साबित कर दिया।
इस टूर्नामेंट में गुकेश और कार्लसन के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जाने हैं। यह जीत रैपिड वर्ग में थी, जहां जीतने वाले को दो अंक मिलते हैं। शेष मुकाबले ब्लिट्ज वर्ग में होंगे, जिनमें जीत पर एक अंक मिलता है।
गुकेश की इस जीत ने भारत के शतरंज प्रेमियों में गर्व की लहर दौड़ा दी है, और यह साबित कर दिया है कि भारत का युवा शतरंज अब विश्व पटल पर मजबूत पहचान बना चुका है।
यह भी पढ़े :प्रदेश सरकार समग्र जनकल्याण और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध — संसदीय कार्य मंत्री