भाजपा मीडिया विभाग द्वारा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का जयपुर में स्वागत

मदन राठौड़
मदन राठौड़
  • दोषी को दंड मिले पर निर्दोष न हो पीड़ित : मदन राठौड़

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिन के उपरांत पहली बार जयपुर आगमन पर भाजपा मीडिया विभाग द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब में उनका स्वागत किया गया। भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ की अगुवाई में प्रवक्ताओं, पैनलिस्टों और पार्टी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में राठौड़ ने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि “शुभकामनाएं संकल्पों को पूर्ण करने की शक्ति देती हैं”। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और साथियों की शुभेच्छाएं कार्य क्षमता को दोगुना कर देती हैं।

मदन राठौड़
मदन राठौड़

पत्रकारों से संवाद करते हुए मदन राठौड़ ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि “गहलोत तीन बार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए मुख्यमंत्री रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना अनुचित है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतने पर श्रेय खुद लेती है और हारने पर दोष दूसरों पर मढ़ती है। उन्होंने बजरी माफिया पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में बजरी माफिया पनपे, क्योंकि उस समय खनन पट्टे जारी नहीं किए गए। जबकि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खनन प्रक्रिया को पारदर्शिता से पूर्ण कर बजरी के छोटे ठेके दिए हैं, जिससे अब आमजन को सस्ती बजरी उपलब्ध है और राजस्व में भी वृद्धि हुई है।

राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि ईडी और अन्य जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं, और भाजपा की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होता था। एसआई भर्ती घोटाले पर उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन प्रामाणिकता से पास हुए निर्दोष अभ्यर्थियों को न्याय मिलना चाहिए, विशेष रूप से वे जिनकी आयु अब सीमा पार कर गई है। भाजपा की सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर हरसंभव न्यायोचित कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने रोजगार भर्ती कैलेंडर जारी किया है जिससे युवा समय पर तैयारी कर सके और सरकारी नौकरियों का लाभ उठा सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सराहना के पात्र हैं। इस कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडन, मुकेश पारीक, भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पत्रकार और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े ; कर्नल राठौड़ की पहल : नाथद्वारा में बनेगी कुश्ती अकादमी, समिति कार्य में जुटी