
जयपुर – राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कुछ इलाकों में जलभराव और उमस की समस्या भी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी राजस्थान में सक्रिय मानसून

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में बीकानेर और जयपुर के ऊपर से गुजर रही है, जिससे पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में वर्षा की गतिविधियां बढ़ गई हैं। पिछले 24 घंटों में जालोर में सर्वाधिक 136.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि जैसलमेर के पोकरण में 128 मिमी और सीकर में 39 मिमी बारिश हुई। वनस्थली, पाली, दौसा और झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।
कोटा और धौलपुर में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा
कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल नदी का जलस्तर 127 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है। प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं बीसलपुर बांध में भी पानी की अच्छी आवक बनी हुई है।
तापमान में गिरावट, पश्चिमी जिलों में अब भी गर्मी
पूर्वी राजस्थान के दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, टोंक और कोटा में बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में अब भी तेज धूप जारी है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अलर्ट की स्थिति
मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 2 से 3 दिनों तक कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।