
जयपुर: बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दौड़’ का टाइटल सॉन्ग ‘दौड़’ आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया। इस जोश और प्रेरणा से भरे गाने को गाया है युवा और प्रतिभाशाली गायक व्योमकेश शांडिल्य ने।

कार्यक्रम का आयोजन ACHiEVE Organisation द्वारा किया गया, और कार्यक्रम का संयोजन अनुपमा शर्मा और सार्थक शर्मा द्वारा किया गया, जिनकी कुशल व्यवस्था और योजना की सभी ने सराहना की।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीरज के. पवन, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “‘दौड़’ केवल एक फिल्म नहीं, यह एक विचार है जो युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में डेवव्रत भट्ट, हृतिक्षा रेवाड़िया, तथा एंजेल्स म्यूजिक अकैडमी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मोटिवेशनल गानों ने माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
फिल्म ‘दौड़’ दिसंबर 2025 में रिलीज़ होगी और यह युवाओं के संघर्ष, सपनों और संकल्प की कहानी को बयां करती है। टाइटल सॉन्ग अपने सशक्त शब्दों और जोशीले संगीत से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुका है।