“मरते दम तक मेरे साथ थे” – वसुंधरा राजे प्रो. सांवरलाल जाट की प्रतिमा अनावरण पर भावुक

वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

अजमेर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को अजमेर जिले के अरांई के सिरोंज गांव में दिवंगत वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “प्रो. जाट मरते दम तक मेरे साथ थे। राजनीति में आज जहां चेहरे पर कई चेहरे लगाए जाते हैं, वहीं वे सच्चे, निष्ठावान और सादगी के प्रतीक थे।”

राजे ने श्रद्धांजलि स्वरूप कहा कि भैरोंसिंह शेखावत, प्रो. जाट और डॉ. दिगंबर सिंह के निधन से प्रदेश को ही नहीं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि प्रो. जाट को लोकसभा चुनाव लड़ने में संकोच था, लेकिन संगठन के अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ऐसी थी कि उन्होंने चुनौती स्वीकारी और जीत हासिल की।

राजे ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व ट्विटर) पर भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा:

“मौसम और इंसान कब बदल जाए, कोई भरोसा नहीं। राजनीति में आजकल एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लिए जाते हैं, पर प्रो. जाट ऐसे नहीं थे। वे मरते दम तक मेरे साथ रहे।”

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रो. जाट को किसानों और गरीबों की आवाज बताया और कहा कि वे संघर्ष और सेवा की प्रतिमूर्ति थे।
नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, जो स्व. जाट के पुत्र हैं, ने कहा कि यह प्रतिमा उनके पिता के जीवन दर्शन और मूल्यों की स्थायी अभिव्यक्ति है।
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने प्रो. जाट को राजस्थान की राजनीति का “मजबूत स्तंभ” करार देते हुए श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:पंचायती राज विभाग में एलडीसी भर्ती घोटाला उजागर: फर्जी प्रमाण पत्रों और अनुभव से हुआ नियमितीकरण, मचा हड़कंप